आज देश भर में ईद भी मनाई जा रही है. आज सुबह मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई. इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. तीस दिन के कठिन रोजे के बाद ईद के दिन लोगों ने नमाज अदाकर देश में खुशहाली और तरक्की की दुआ मांगी. उत्तर प्रदेश में करीब 31,000 से अधिक स्थानों पर नमाज अदा की गई. राजस्थान के जयपुर में हिंदू मुस्लिम एकता समिति के बैनर तले दिल्ली रोड में ईदमनाने आए मुस्लिमों पर हिंदुओं ने पुष्प वर्षा की. आपके सामने 14 शहरों की 14 तस्वीरे हैं और इन तस्वीरों में आप ईद की रौनक देख सकते हैं. तो श्रीनगर मे कैसे धूमधाम से मनाई गई ईद...बता रहे हैं हमारे संवाददाता अशरण वानी...