scorecardresearch

Agra News: वृद्धाश्रम में 66 साल के दूल्हे और 57 साल की दुल्हन ने रचाई शादी, देखिए

आगरा के रामलाल वृद्धाश्रम में एक अनोखी शादी ने सबका ध्यान खींचा है. 66 वर्षीय मुन्नालाल और 57 वर्षीय प्रमिला ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाया. दोनों की मुलाकात छह महीने पहले वृद्धाश्रम में हुई थी. प्रमिला के पति का देहांत हो चुका था, जबकि मुन्नालाल अपनी 90 वर्षीय मां के साथ आश्रम में रहते थे. इस शादी ने वृद्धाश्रम में खुशियों का माहौल बना दिया, जहां कुछ लोग घराती बने तो कुछ बाराती. यह शादी अकेलेपन पर विजय पाने की एक मिसाल बन गई है.