scorecardresearch

Noida Viral Video: नोएडा में पार्किंग स्टाफ की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, बुजुर्गों को कार समेत क्रेन से उठाया

नोएडा में सेक्टर 50 में नो पार्किंग स्पेस में खड़ी गाड़ी को टो यानी क्रेन से उठाने के नाम पर प्राइवेट एजेंसी के कर्मचारियों ने संवेदनहीनता की हदें पार कर दीं. नो पार्किंग से गाड़ी उठाने वाली कॉन्ट्रैक्ट एजेंसी के लोगों ने एक ऐसी कार को टो कर लिया जिसमें बुजुर्ग पति-पत्नी बैठे हुए थे. इस कार को टो करने के दौरान किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में साफ दिखा कि कार की पीछे वाली सीट और आगे वाली सीट पर बुजुर्ग बैठे हुए हैं. इसके बावजूद रिकवरी वैन ने उनकी कार उठा ली और तेज रफ्तार में लेकर चले गए.

On Wednesday, a video from Noida has gone viral on social media. In this video, a crane is seen towing a red colored car. The big thing is that two elderly people are sitting in the car. As soon as the video went viral, it was seen everywhere. discussion started\