पंजाब में अवैध शराब बेचने वालों की अब खैर नहीं... जी हां पंजाब के आबकारी विभाग ने इसको लेकर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर तीन ट्रेनेड बेल्जियम शेफर्ड और 6 हैंडल्स को आबकारी विभाग में नियुक्त किया है. जिससे अब अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश होगा. आबकारी विभाग ने स्निफर डॉग का प्रस्ताव तैयार किया है. अब ये स्निफर डॉग अवैध शराब तलाशेंगे. इन चार टांगों के सिपाहियों को 1 साल तक प्रशिक्षित किया गया है जिससे यह सूंघकर नकली शराब का पता लगा लेंगे, जिसे स्थानीय भाषा में "लाहन" भी कहा जाता है.
Those selling illegal liquor in Punjab are no longer in trouble. Yes, the Excise Department of Punjab has appointed three trained Belgian Shepherds and 6 Handlers in the Excise Department as a pilot project in this regard. Due to which now the illegal liquor business will be exposed. The Excise Department has prepared a proposal for a sniffer dog. Now these sniffer dogs will search for illegal liquor.