लोकप्रिय लोकगायिका मालिनी अवस्थी को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर निमंत्रण मिला है. हमने जब उनसे बात की तो वो भाव विह्ल हो गईं. इस मौके पर उन्होंने अपने पिता को याद किया और राम मंदिर आंदोलन के नायकों को याद किया. सोहर के माध्यम से श्री राम की प्रार्थना की.
Ramlala's life is to be consecrated on January 22 in Shri Ram temple of Ayodhya. A grand program will be organized on this occasion. Folk singer Malini Awasthi has also been invited for this program.