Cannes Film Festival में वैसे तो सबकी निगाहें जानी-मानी एक्ट्रेस और फैशन आयकन्स पर होती हैं लेकिन इस बार रेड कार्पेट पर एक ऐसी क्वीन आई कि उसके सामने ग्लैमरस दुनिया के चमचमाते सितारे भी फीके पड़ गए. हम बात कर रहे हैं कंटेंट क्रिएटर और फैशन इंफ्लुएंसर, नैंसी त्यागी की, जिनके Cannes डेब्यू और उनकी ड्रेस की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. देखिए खास बातचीत.
All eyes were on Nancy Tyagi at the Cannes Film Festival when she entered the red carpet in a light pink ruffle gown. Content creator and fashion influencer, Nancy Tyagi is perhaps the first celebrity ever to wear a dress she has designed and stitched herself on the red carpet.