Exclusive Interview: सोशल मीडिया पर हर रोज़ लोगों के नए-नए टैलेंट देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक टैलेंट लखनऊ की एक स्लम बस्ती के बच्चों ने दिखाया इन बच्चों के एक समूह ने सब्यसाची के ब्राइडल कलेक्शन को रिक्रिएट किया जिसका वीडियो वायरल होने के बाद खुद फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने इन बच्चों की जमकर तारीफ की. इन बच्चों की कला दूर दूर तक सराही जा रही है. आज यही सब्यसाची स्लम किड्स जीएनटी पर हमारे साथ हैं जिनसे बातचीत की हमारी सहयोगी श्वेता झा ने.