तेलंगाना के साथ पांच राज्यों में वोटिंग खत्म हो चुकी है और इसके साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ चुके हैं. इंडिया टुडे और ऐक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में तो तस्वीर सामने आ रही है, उसके मुताबिक संभावना है कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन सकती है. एग्जिट पोल के आंकडे बता रहे हैं कि वहां प्रचंड बहुमत मिल सकता है. मध्य प्रदेश की 230 सीटों में बीजेपी को 140-162 सीटे मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को 68 से 90 सीटें मिल सकती है. एग्जिट पोल में अन्य को 0-3 सीटों का अनुमान है. इस तरह आसार हैं कि एमपी में बीजेपी विशाल बहुमत के साथ सरकार बना सकती है.
Voting has ended in five states including Telangana and with this the results of exit polls have also come out. According to the exit polls of India Today and Axis My India, the picture is emerging, according to which there is a possibility that BJP may once again form the government in Madhya Pradesh.