scorecardresearch

जल्द मेडिकल स्टोर से खरीद सकेंगे Covaxin और Covishield की वैक्सीन, जानें क्या है तैयारी

अब वो दिन दूर नहीं जब आप कोवैक्सीन और कोविशील्ड खुले बाजार से खरीद सकेंगे. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन यानी CDSCO की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी यानी SEC ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड को खुले बाजार में बेचने की सिफारिश की है. मतलब इसके बाद वैक्सीन को बिना किसी शर्त के इस्तेमाल किया जा सकेगा. अभी देश में इन टीकों के आपात इस्तेमाल की मंजूरी है. भारत के औषधि महानियंत्रक यानी DGCI अब दोनों टीकों को खुले बाजार में बेचने की सिफारिश का मूल्यांकन करेगा और अपना फैसला देगा. देखें पूरी खबर.

An expert panel has recommended the sale of Covid vaccines, Covishield and Covaxin in an open market with certain restrictions. Watch this video to know more.