scorecardresearch

गर्मी में Car Maintenance: एक्सपर्ट से जानिए AC Servicing और Battery Care के टिप्स

उत्तर भारत में बढ़ती गर्मी के कारण गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट ने बताया कि गाड़ी की नियमित सर्विसिंग, एयर कंडीशनिंग का रखरखाव, और बैटरी की जांच महत्वपूर्ण है. एक्सपर्ट के अनुसार, 'बैटरी की मेंटेनेंस आजकल मेंटेनेंस फ्री बैटरीज आ गई है और उसके अंदर चेकअप करने का कोई तरीका नहीं है. बट इन स्पाइट ऑफ दट थोड़ी सी तवज्जो देनी चाहिए' उन्होंने सलाह दी कि गर्मियों से पहले फरवरी-मार्च में ही गाड़ी की सर्विस करवा लेनी चाहिए.