scorecardresearch

Rape Case India: पैरोल पर रिहा होकर अपराध करने वालों पर हो कड़ा एक्शन, पॉक्सो एक्ट में क्या है रेप की सजा? जानिए

परोल नियमों और महिला सुरक्षा कानूनों के क्रियान्वयन पर विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे. कानून के दुरुपयोग और कम सजा दर पर चिंता जताई गई. महिला अधिकार कार्यकर्ता ताहिरा ने कहा कि कानूनों का सही क्रियान्वयन नहीं हो रहा है. विक्रम सिंह ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से कन्विक्शन रेट बढ़ाया जा सकता है. आशुतोष ने कहा कि जहां अपराध साबित हो वहां कड़ी सजा मिलनी चाहिए लेकिन कानून का दुरुपयोग भी नहीं होना चाहिए.