scorecardresearch

Vande Bharat Express: Modern Facilities की कोई कमी नहीं, पैसेंजरों के लिए AC Coach की भरमार

आधुनिक सुविधाओं (Modern Facilities) से लबरेज इस वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को जल्द ही पटरी पर उतारा जाएगा. इसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. आज रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने BEML पहुंचकर इसका निरीक्षण किया. इस ट्रेन के स्लीपर कोचों का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा BEML के सहयोग से किया गया है. इसमें कुल 16 कोचों होंगे, जिसमें 11 एसी 3 टियर कोच, 4 एसी 2 टियर कोच, और एक एसी फर्स्ट क्लास कोच शामिल होगा.