पिछले दिनों एक खबर काफी तेजी से वायरल हुई. वायरल खबर में दावा किया गया कि बिहार के बेगूसराय के रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र ऋतुराज ने दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल को हैक कर लिया. इसके बाद अब ये खबर वायरल की जा रही है और दावा किया जा रहा है कि ऋतुराज ने जब गूगल को हैक किया तो गूगल के अधिकारियों के होश उड़ गए. इसके बाद ऋतुराज को गूगल ने हायर कर लिया है और 3.66 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज के साथ ऑफर लेटर भेजा है. जानें क्या झूठ और क्या है सच.
A post is going viral on social media which claims that a student from Bihar, Rituraj Choudhary, hacked Google's servers after which Google offered him a job of 3.66 crores package. Watch this report to know the truth.