scorecardresearch

Fact Check: क्या Diljit Dosanjh ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना? जानें वायरल हो रहे ट्वीट का सच

वैसे तो सोशल मीडिया पर खबर चाहे जो भी हो वायरल होते देर नहीं लगती. लेकिन बात अगर किसी सेलेब्रिटी की हो और किसी ज्वलंत मुद्दे पर हो तो वो पोस्ट चाहे वीडियो हो, तस्वीर हो, या फिर सेलेब्रिटी के हवाले से कही गई कोई बात, मिनटों में पोस्ट हजारों लोगों तक पहुंच जाती है. ऐसा ही एक ट्वीट लोकप्रिय पंजाबी गायक और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ के नाम से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इसमें जो कुछ भी लिखा है उसे दिलजीत दोसांझ ने अपने अकाउंट से ट्वीट किया था. जानें पूरा सच.

A screenshot of a tweet purportedly of Punjabi singer and actor, Diljit Dosanjh is going viral on the internet. Watch this report to know the truth.