क्या गुजरात के अहमदाबाद का नाम बदल गया? ये सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट के कारण उठ रहा है. इस पोस्ट के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती कर दिया गया है. 15 अक्टूबर को एक ट्वीट किया गया जिसमें कैप्शन था 'BIG Breaking News:- आज और अभी से अहमदाबाद का नाम कर्णावती कर दिया गया है. बधाई रुकनी नही चाहिए साथियों.'. इस रिपोर्ट में जानें क्या है सच.
A social media post is going viral which claims that Ahmedabad has been renamed to Karnavati. This post has been shared widely on various social media platforms. Watch this video to know the truth.