सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में 3 मुस्लिम महिला, एक बच्चा और एक मौलाना कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि ये फोटो राजस्थान के एक हिंदू परिवार की है, जिसने हाल ही में इस्लाम धर्म अपनाया है. एक यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- 'राजस्थान में एक ही परिवार के पांच हिन्दू लोगों ने हिन्दू धर्म छोड़ कर इस्लाम धर्म अपना लिया'. इस रिपोर्ट में जानें क्या है इस वायरल हो रही तस्वीर का सच.
An image showing five people sitting on different chairs is going viral on social media with a claim that this is the Hindu family from Rajasthan which recently converted to Islam. Watch this report to know the truth.