उत्तर प्रदेश का कानपुर आजकल अकूत संपत्ति की बरामदगी को लेकर चर्चा में है. यहां के इत्र व्यवसायी पीयूष जैन के पास से करीब 200 करोड़ के नोट तो बरामद हो ही चुके हैं, बेहिसाब सोना और चांदी भी मिला है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस ने कहीं से भारी मात्रा में सोने के आभूषण बरामद किए हैं. दावा ये है कि ये सबकुछ श्री जे शेखर रेड्डी के घर से बरामद हुआ है, जो तिरुपति तिरुमाला मंदिर के 17 ट्रस्टियों में से एक हैं. जानें वायरल वीडियो का सच.
A video showing a huge quantity of gold jewellery is going viral on social media with a claim that that the gold and cash were recovered after a raid in house of Tirumala Tirupati Devasthanams (TTD) board member J Sekhar Reddy. Watch this report to know the truth.