सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को पोस्ट कर रहे हैं. इस फोटो में बुजुर्ग आदमी पर कई मालाएं डाली गई हैं और आसपास उनके कई अनुयायी खड़े हैं. फेसबुक पर कई यूजर्स ने इस फोटो को पोस्ट किया है. पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि ये साईं बाबा की रियल फोटो है. लेकिन जब फैक्ट चेक टीम ने वायरल हो रही इस तस्वीर की पड़ताल की तो देखिए क्या सच सामने आया.
A picture of a man covered in garlands is going viral on social media with a claim that it is the real photo of Sai Baba. Watch this report to know the truth.