scorecardresearch

रामानुजन अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय नीना गुप्ता नहीं, इससे पहले इन 3 गणितज्ञों को मिल चुका ये पुरस्कार

रामानुजन पुरस्कार (ramanujan award) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 45 वर्ष से कम आयु के गणितज्ञों को इस क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के उपलक्ष्य में दिया जाता है. इसकी स्थापना 2004 में हुई थी और पहली बार 2005 में ब्राजील के मैथमेटिशियन मार्सेलो वियाना को ये सम्मान मिला था. इस साल ये सम्मान भारतीय गणितज्ञ नीना गुप्ता को दिया गया है. सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि कोलकाता की नीना गुप्ता रामानुजन पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बनी हैं. क्या नीना गुप्ता से पहले किसी भी भारतीय ने रामानुज सम्मान नहीं जीता है ? इस रिपोर्ट में जानें क्या है सच.

Indian mathematician Neena Gupta was recently awarded Ramanujan Prize for Young Mathematicians. It is being claimed on social media that Neena Gupta is the first Indian to receive this prestigious award. Watch this report to know the truth.