हर साल 16 दिसंबर बांग्लादेश की आजादी के विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन 1971 में भारत की मदद से बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग हुआ था. इस साल बांग्लादेश ने अपनी आजादी की 50वीं वर्षगांठ मनाई. सोशल मीडिया पर भी बांग्लादेश के लोगों ने अलग-अलग तरीके से अपनी-अपनी भावनाओं को पोस्ट किया. लेकिन एक यूजर ने ट्विटर पर कनाडा के नियाग्रा फॉल्स की एक कलरफुल तस्वीर पोस्ट की जो हरे और लाल रंग की थी, और दावा किया कि कनाडा में नियाग्रा फॉल्स बांग्लादेश के विजय दिवस के सम्मान में जगमगा उठा. इस रिपोर्ट में जानें इस तस्वीर और इसको लेकर हो रहे दावे की सच्चाई.
With a colourful picture, it is being claimed on social media that Niagara Falls in Canada lit up in honour of Bangladesh’s Victory Day which was celebrated on December 16. Watch this report to know the truth.