scorecardresearch

Fact Check: क्या Pope Francis ने कही बाइबल की जगह दूसरी किताब लाने की कोई बात? जानें सच

क्या बाइबल की जगह एक नई किताब बिब्लिया 2000 लाने की तैयारी की जा रही है? दरअसल इन दिनों पोप फ्रांसिस को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कहा कि वे बाइबल की जगह एक नई किताब बिब्लिया 2000 लाएंगे. इस दावे को पुख्ता करने के लिए एक न्यूज का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है. पोस्ट में लिखा है, पोप फ्रांसिस ने बाइबिल को पुरानी कहा है और इसे एक नई किताब बिब्लिया 2000 के साथ बदलने का फैसला किया है. इस रिपोर्ट में जानें पूरा सच.

Some screenshots from a purported news article are going viral on social media with a claim that Pope Francis has called the Bible outdated and decided to replace it with a new book, “Biblia 2000”. Watch this report to know the truth.