scorecardresearch

Fact Check: रेगिस्तानी इलाके में बर्फबारी का वीडियो वायरल, जानें क्या है सच

सऊदी अरब अपने रेगिस्तान के लिए जाना जाता है और रेगिस्तान अपनी गर्मी के लिए. वहां भयंकर सूखा होता है और चारों तरफ रेत का ही साम्राज्य होता है. लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर रेगिस्तान में बर्फबारी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो सउदी अरब के ताबुक इलाके का है. सोशल मीडिया पर सउदी अरब में बर्फबारी की तस्वीर बताते हुए अचानक कई पोस्ट वायरल होने लगे और उनको धड़ाधड़ शेयर और लाइक किया जाने लगा. ऐसे में सवाल उठा क्या वाकई रेगिस्तानी इलाके में बर्फबारी हुई है? इस रिपोर्ट में जानें सच.

Multiple videos of snowfall in the desert area are going viral on social media with a claim that these are from Saudi Arabia’s Tabuk city. Watch this report to know the truth of these viral videos.