दमोह में एक व्यक्ति ने लंदन के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एन जॉन कैम के नाम का इस्तेमाल करके फर्जी तरीके से हार्ट सर्जरी की. इस फर्जी डॉक्टर के ऑपरेशन के बाद सात मरीजों की मौत हो गई. जांच में पता चला कि न तो अस्पताल के पास इस डॉक्टर की कोई डिग्री या दस्तावेज हैं, और न ही इंडियन मेडिकल काउंसिल में इसका कोई रजिस्ट्रेशन है.