scorecardresearch

किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को किया स्वीकार, कल 12 बजे होगी बैठक

किसान संगठनों की तरफ से गुडन्यूज आई है. किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को मान लिया है. हालांकि किसान आंदोलन खत्म होने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. अब एक बार फिर कल दोपहर 12 बजे किसान संगठन इसपर मंथन करेंगे. दरअसल, सरकार आंदोलन वापसी की राह में तमाम अड़चनों को हटाने में जुटी है. केंद्र सरकार ने किसानों को आश्वासन दिया है कि यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल की राज्य सरकारें किसानों को मुआवजा देंगी. मुआवजे को लेकर सरकार ने आश्वासन दिया है कि किसी भी किसान का मुआवजे का हक नहीं मारा जाएगा. इससे पहले किसान नेता प्रस्ताव पर सहमत नहीं थे.

The farmers have accepted the proposal of the government. However, the suspense remains about the end of the farmers' movement. The central government has assured the farmers that the state governments of UP, Haryana, Uttarakhand, and Himachal will give compensation to the farmers.