किसानों और सरकार के बीच डेल लॉक पिछले एक साल से जारी है. दरअसल किसान जिस मांग को लेकर अड़े हुए हैं. सरकार उसको पूरी तरह से मानने से इनकार कर रही. लेकिन इतना जरूर है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत लगातार हो रही है. सवाल है कि किसानों और सरकार की बातचीत के बाद भी क्यों नहीं निकल रहा नतीजा? किसानों और सरकार के बीच बुधवार को सातवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही. लेकिन अगली तारीख निर्धारित कर दी गई. यानि हल भले न निकले लेकर तारीख जरूर मिल रही है.