scorecardresearch

Farmers Protest: Delhi के रामलीला मैदान में एक बार फिर जुटे किसान, सरकार के सामने रखी ये मांगें

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के करीब डेढ़ साल बाद हजारों किसान एक बार फिर दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटे. किसानों की ये महापंचायत MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर थी. संयुक्त किसान मोर्चा की मांग है कि केंद्र सरकार ने 9 दिसंबर 2021 को जो लिखित में आश्वासन दिए थे, उन्हें पूरा करे और किसानों के सामने लगातार बढ़ते संकट को कम करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए.

Thousands of farmers once again gathered at Delhi's Ramlila Maidan after about one and a half years of the farmer's movement against the three agricultural laws of the Center. This mahapanchayat of farmers was regarding the demand of legal guarantee on MSP i.e. minimum support price.