scorecardresearch

Farmers Protest: किसानों ने दिल्ली कूच का किया ऐलान, देखिए सरकार के प्रस्ताव को क्यों ठुकराया और क्या है उनकी मांग

MSP की मांग कर रहे किसानों ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. और कल दिल्ली कूच का एलान कर दिया है. किसान नेताओं का दावा है कि सरकार के प्रस्ताव में कोई दम नहीं है और न ही सरकार किसानों के मुद्दे को लेकर गंभीर है. वहीं सियासत का सिलसिला यूं ही जारी है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये किसानों के लिए झुनझुना है.

Farmers demanding MSP have rejected the proposal of the Central Government. And the march to Delhi has been announced tomorrow. Farmer leaders claim that the government's proposal has no substance nor is the government serious about the farmers' issue. The trend of politics continues like this. Congress targeted the central government and said that it is a blow to the farmers.