scorecardresearch

सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गाजीपुर बार्डर से हटी बेरिकेडिंग, देखें 5 मिनट में 25 बड़ी खबरें

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर बेरिकेडिंग हटाई जा रही है. जेसीबी की मदद से तोड़ा गया सीमेंट से बनाया गया बेरिकेड. किसानों को हटने के बाद किलें और लोहे के तार की बेरिकेडिंग भी हटाई गई. आंदोलनकारी किसानों को हटीने के लिए बेरिकेडिंग बनाई गई थी. किसानों ने सुप्रीम कोर्ट नो दलील दी थी, कि गाजी पुर बॉर्डर पर किसानों ने रास्ता जाम नहीं किया है. वहीं दिल्ली के रामलीला मैदान में डेंगू मरीजों को शिफ्ट किया गया है. LNJP अस्पताल के मुताबिक इस साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. ऐसी जरूरी खबरों को जानने के लिए देखे 5 मिनट में 25 खबरें.

After the rebuke of the Supreme Court, the barricading is being removed on the Ghazipur border of Delhi. Barricade made of cement was broken with the help of JCB. After the farmers were removed, barricading and iron wire were also removed. Barricading was made to remove the agitating farmers. The farmers had argued in the Supreme Court that the farmers have not blocked the road on the Ghazipur border. On the other hand, after the surge in the cases of dengue, many dengue patients have been shifted to Ramlila Maidan from hospitals in Delhi. According to LNJP Hospital, this year the highest number of dengue cases have been reported. To know such important news, watch 25 news in 5 minutes.