scorecardresearch

Bihar Farzi Doctor: झोलाछाप डॉक्टर ने Youtube वीडियो देखकर किया ऑपरेशन, फर्जी डॉक्टर्स के लिए कितनी है सजा? जानिए

बिहार के सारण (Saran Bihar) के झोलाछाप डॉक्टर (Farzi Doctor Bihar) के गलत इलाज के कारण 15 साल के एक लड़के की जान गई. आरोप है कि लोगों को फर्जी इलाज करने वाले अजीत पुरी ने पहले यूट्यूब पर सर्जरी देखी. फिर उसी यूट्यूब वीडियो (Farzi Doctor Youtube Video) के आधार पर युवक का ऑपरेशन कर डाला. सर्जरी के बाद लड़के की तबीयत बिगड़ी और उसकी जान चली गई.