आज साल का सबसे बड़ा एकादशी पर्व मनाया जा रहा है. ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी निर्जला एकादशी पर वाराणसी, प्रयागराज और हरिद्वार समेत तमाम जगहों पर गंगा स्नान और पवित्र नदियों में डुबकी लगाने. पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भी़ड़ उमड़ रही है. माना जाता है कि आज की एकादशी पर किया गया व्रत बेहद फलदायी होता है. इस दिन पूजा और दान्य से अक्षय पुण्य की प्रप्ति होती है. मान्यता है कि भगवान विष्णु का आशीर्वाद दिलाने वाली सभी एकादशी व्रत में निर्जला एकादशी व्रत सबसे कठिन होती है. अगर आप साल की 24 एकादशी का व्रत नहीं पाते तो इस एक व्रत को करने मात्र से ही आप सारा पुण्य कमा सकते हैं. माना जाता है कि आज के दिन व्रत रखने, पूजा और दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि मिलती है और अंत समय में मोक्ष को प्राप्त होता है. माना जाता है कि साल भर की एकादशियों का व्रत रखकर जितना पुण्य कमाया जा सकता है, उतना बस आज यानी ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी य़ानी निर्जला एकादशी पर व्रत से ही मिल जाता है। परिवार में सुख समृद्धि और भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए निर्जला एकादशी का व्रत किया जाता है.
Today the biggest Ekadashi festival of the year is being celebrated. On the Ekadashi of Jyeshtha Shukla Paksha i.e. Nirjala Ekadashi, bathing in the Ganga and taking a dip in the holy rivers at various places including Varanasi, Prayagraj and Haridwar. A huge crowd of devotees is thronging to offer prayers. It is believed that the fast observed on today's Ekadashi is very fruitful. On this day worship and donations lead to renewable virtue. It is believed that Nirjala Ekadashi fast is the most difficult of all the Ekadashi fasts that bring blessings of Lord Vishnu. If you are not able to observe 24 Ekadashi fasts in a year, then you can earn all the virtues just by observing this one fast. It is believed that keeping fast, worshiping and doing charity on this day brings happiness and prosperity in life and attains salvation in the end. It is believed that the amount of virtue that can be earned by fasting on the Ekadashis of the whole year, is achieved only by fasting today i.e. on Nirjala Ekadashi, the Ekadashi of Shukla Paksha of Jyestha month. Nirjala Ekadashi fast is observed to get happiness, prosperity and blessings of Lord Vishnu in the family.