हिंदुस्तान के सुरक्षा चक्र को और मजबूत करने के लिए सेना को आधुनिक लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टर और जंगी जहाजों से लैस किया जा रहा है. इसी कड़ी में रक्षा मंत्रालय ने 156 LCH प्रचंड हेलिकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ये स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर वायु सेना और थल सेना के लिए हासिल किए जा रहे हैं.
These powerful helicopters are a part of the Indian Army, but now their numbers are going to increase soon. Because, the Defense Acquisition Council has given green signal to the proposal to purchase 156 LCH Prachanda helicopters.