scorecardresearch

Iran Israel War: ईरान के कब्जे वाले शिप से भारतीय क्रू मेंबर की हुई वतन वापसी, जयशंकर बोले- ये मोदी की गारंटी

ईरान इजरायल संघर्ष से पूरे मिडिल ईस्ट में टेंशन है, लेकिन इस टेंशन के बीच ईरान से एक गुड न्यूज आई है. भारत सरकार की कोशिशों के बाद ईरान के कब्जे वाले शिप से भारतीय क्रू मंबर एन टेसा जोसेफ को रिहा करा दिया गया है. जोसेफ की वतन वापसी पर घर वालों ने खुशी जाहिर की. फिलहाल ईरान के कब्जे वाले जहाज में अब भी 16 भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं. जिन्हें वापस लाने के लिए भारत सरकार की ओर से तमाम कोशिशें की जा रही हैं.

This tweet by External Affairs Minister S Jaishankar is a pledge to protect every Indian. Ann Tessa Joseph, the only Indian crew member from the ship captured by Iran, has been released and has now returned to India.