scorecardresearch

देश के इन शहरों को जल्द मिलेगी 5G सर्विस, जानें मौजूदा इंटरनेट स्पीड से कितनी ज्यादा होगी स्पीड

नए साल पर इंटरेनट यूजर्स को तोहफा मिलने वाला है. सरकार ने नए साल में महानगरों समेत कई शहरों में 5 जी यानी फिफ्थ जेनेरेशन वायरलेस टेक्नोलॉजी शुरु करने का ऐलान कर दिया है. 5 जी के साथ ही इंटरनेट की स्पीड जबरदस्त हो जाएगी और आपका काम चुटकियों में होगा. 5जी की स्पीड 4जी से 10 गुना तेज है. 5जी डिजिटल क्रांति को एक नया आयाम देने वाली है. इससे देश की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा. साथ ही ई-गवर्नेंस का विस्तार भी होगा. 5G टेक्नोलॉजी 3G और 4G टेक्नोलॉजी से भी ज्यादा स्मार्ट है. देखें पूरी खबर.

The Fifth Generation or 5G telecom services will be launched in some selected cities in India in 2022. Watch this video to know the cities where 5G services will be rolled out first in the country.