scorecardresearch

Tomato Price hike: टमाटर की बढ़ी कीमतों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने दी बड़ी जानकारी, आने वाले दिनों में कम हो सकते हैं दाम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने टमाटर की क़ीमतों पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार कम दामों में टमाटर बेच रही है. साथ ही वित्त मंत्री ने बताया कि नेपाल से भी टमाटर आयात किया जा रहा है, ताकि इसके दामों में और गिरावट आए. दावा है कि इस हफ्ते टमाटर की कीमतों में और कमी आ जाएगी.

Finance Minister Nirmala Sitharaman gave information on the prices of tomatoes. He said that the government is selling tomatoes at low prices. Along with this, the Finance Minister told that tomatoes are being imported from Nepal too, so that its prices may come down further. It is claimed that the prices of tomatoes will come down further this week.