scorecardresearch

Bhopal Satpura Building Fire: 17 घंटे बाद भोपाल के सतपुड़ा भवन की आग पर पाया गया काबू, जानिए पूरा अपडेट

भोपाल के सतपुड़ा भवन की आग अब काबू में है. सोमवार दोपहर करीब 4 बजे इस भवन में भीषण आग लग गई थी. देर शाम तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. तीसरी मंजिल से शुरू हुई आग की लपटें फैलते हुए छठी मंजिल तक पहुंच गईं थीं.आग की वजह तीसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है.आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में फायर फाइटर्स को 17 घंटे का वक्त लग गया.बीच में हालात ऐसे बने कि आग पर काबू पाने के लिए सेना को बुलाना पड़ा और फिर देर शाम रक्षामंत्री ने एयरफोर्स को भी इस मामले में सहायता करने के निर्देश दिए.हालांकि हेलीकॉप्टर की जरूरत नहीं पड़ी..और सुबह होते होते सतपुड़ा भवन की आग काबू में आ गई.

The fire at Bhopal's Satpura building is now under control. A massive fire broke out in this building at around 4 pm on Monday. The fire that started from the third floor had spread to the sixth floor. Watch this special report.