scorecardresearch

Lucknow Fire Incident: लखनऊ में एक कमर्शियल इमारत में आग लगने से मचा हड़कंप, सीढ़ियों के जरिये किया गया लोगों का रेस्क्यू

लखनऊ में नवल किशोर रोड एक कमर्शियल इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस इमारत में कैनरा बैंक के साथ ही कई अन्य कंपनियों के दफ्तर हैं. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पहली मंजिल पर लगी थी. इमारत में फंसे तीस लोगों को सीढ़ियों के जरिये रेस्क्यू किया गया. माना जा रहा है हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ.

A fire broke out in a commercial building on Naval Kishore Road in Lucknow. The fire department team brought the fire under control after about an hour of effort. Watch the Video to know more.