छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के पामेड़ गाँव में 25 साल बाद पहली बार बस सेवा शुरू हुई है. पहले नक्सलियों के कारण यहाँ आवाजाही मुश्किल थी और लोगों को 230 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था. अब सुरक्षा बलों की उपस्थिति से नक्सली प्रभाव कम हुआ है और विकास के नए रास्ते खुले हैं. बस सेवा से 90 किलोमीटर की दूरी महज 3 घंटे में तय हो जाती है.