scorecardresearch

New Pamban Bridge: ऊपर ट्रेन...नीचे शिप, रामेश्वरम में देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट वाला पंबन ब्रिज तैयार, जानिए इसकी खासियत

रामेश्वरम में बना देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट वाला ब्रिज जिस पर ट्रेनें दौड़ेंगी और नीचे से बड़े जहाज गुजरेंगे. 2.8 किलोमीटर लंबा यह पुल 531 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इसका रेलवे ट्रैक 17 मीटर ऊपर उठ सकता है, जिससे जहाजों को गुजरने का रास्ता मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी रामनवमी के दिन इस नए पम्बन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे, जिससे पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.