scorecardresearch

कुशीनगर एयरपोर्ट की क्या है खासियत? श्रीलंका के कोलंबो से आई पहली फ्लाइट

कुशीनगर इंटरनैशनल एयरपोर्ट के उद्धाटन की तैयारी पूरी हो गई है. एयरपोर्ट के शुरू होने से दुनियाभर से भगवान बुद्ध के अनुयायियों के लिए कुशीनगर पहुंचने का रास्ता आसान हो जाएगा. इस एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट श्रीलंका के कोलंबो से आई, जिसमें 125 यात्रियों समेत बौद्ध भिक्षु होंगे. केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से इस एयरपोर्ट को 260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इसका टर्मिनल 3 हजार 600 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. नया टर्मिनल भीड़भाड़ वाले समय में 300 यात्रियों को आने-जाने की सुविधा देगा. देखें वीडियो.

A 130-strong delegation led by Sri Lankan cabinet minister Namal Rajapaksa landed in Uttar Pradesh’s Kushinagar on Wednesday to mark the opening of the district's new international airport.Watch the video for more information.