scorecardresearch

देश की पहली स्टील स्लैग रोड सूरत में तैयार, जानें इसमें खास क्या

देश की तरक्की को रफ्तार देने के लिए सूरत में देश की पहली स्टील स्लैग रोड तैयार है. सूरत के इंडस्ट्रियल इलाके हजीरा में नई तकनीक से इस रोड को बनाने का प्रयोग किया गया है. मिनिस्ट्री ऑफ स्टील की मदद से सीएसआईआर और सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टिट्यूट ने इस सड़क को तैयार किया है. इस सड़क के निर्माण में स्टील स्लेग एग्रीगेट का उपयोग किया गया है. 6 लेन में बनी सड़क में ऊपर से नीचे तक कुल 5 लेयर में स्टील स्लैग का इस्तेमाल किया गया है. केंद्रीय स्टील मंत्री राम चंद्र प्रसाद ने इस सड़क का लोकार्पण किया.

Union Minister of Steel Ram Chandra Prasad inaugurated country's first steel slag road in Gujarat's Surat. Watch this video to know more.