scorecardresearch

Visakhapatnam में उद्घाटन के अगले ही दिन पानी में बह गया Floating Bridge, चर्चा चौराहा में देखिए खबरें और भी

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में सैलानियों के लिए बनाया गया एक फ्लोटिंग ब्रिज उद्घाटन के अगले ही दिन पानी में बह गया. आप देख सकते हैं कि किस तरह से ब्रिज का एक हिस्सा टूटकर पानी में बह गया. राहत की बात ये रही है इस दौरान ब्रिज पर कोई मौजूद नहीं था. YSRCP के राज्यसभा सांसद वाईवी सुब्बारेड्डी ने रविवार को ही आरके बीच पर इसका उद्घाटन किया था. इसे बनाने में 1.6 करोड़ रुपये की लागत आई थी.

A floating bridge built for tourists in Visakhapatnam, Andhra Pradesh, got washed away in water the very next day of its inauguration. You can see how a part of the bridge broke and got swept away in the water. It is a matter of relief that no one was present on the bridge during this time.