बाढ़ (Flood) और बारिश (Monsoon) के बीच गुजरात (Gujarat) के सामने अब बड़ी चुनौती उस तूफान की है, जो कच्छ इलाके में दस्तक दे रहा है. गुजरात पर अब चक्रवाती (Cyclone) तूफान का साया अब मंडराने लगा है. मौसम वैज्ञानिक भी कम दबाव के इस चक्रवाती तूफान को लेकर हैरान हैं. दरअसल इस बार मानसून ने अपना रूट बदल लिया है. इस बार ये रूट मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के रास्ते पश्चिम दिशा की ओर बढ़ गया है.