असम पर इन दिनों मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. बाढ़ के कहर से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. असम का न्यू हॉफलोंग इलाका तो बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लैंडस्लाइड की वजह से रेलवे स्टेशन पर मलबा जमा हो गया है. बाढ़ की वजह से जब लैंड स्लाइड हुआ तो मिट्टी और पत्थर बहकर स्टेशन की तरफ आ गए. स्टेशन पर खड़ी ट्रेन और इंजन कई फीट मलबे में दब गए. गनीमत रही कि सैलाब से पहले ही रेलवे स्टेशन को खाली करा लिया गया था. देखिए रिपोर्ट.
Incessant rainfall have wreaked havoc on Assam. Thousands of people have been forced to leave their homes in order to escape flood water. New Haflong railway station has been completely damaged. Watch this report.