scorecardresearch

Turkey Flood: तुर्किये में भूकंप के बाद बाढ़ बनी लोगों के लिए आफत, पानी में बहती दिखीं गाड़ियां...देखें वीडियो

तुर्किये में भूकंप के बाद अब बाढ़ आफ़त बन गई. यहां के सनेफ़ा समेत कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे ये शहर बाढ़ की चपेट में आ गए.इस दौरान कई गाड़ियां पानी में बहती नज़र आईं. वहां से सामने आए एक वीडियो में दिखाई दिया कि किस तरह ये गाड़ियां काग़ज़ की तरह पानी में बह रही हैं.तुर्किये में आई इस बाढ़ में कई ऐसे भी तंबू बह गए, जहां भूकंप प्रभावितों को ठहराया गया था.

After the earthquake in Turkey, floods have now become a disaster. Many areas including Sanefa received heavy rains. Watch the Video To Know More.