महाकाल की नगरी उज्जैन में भक्ति की बयार ऐसी बहती है कि सात समंदर से आए लोग भी उसी रंग में रंग जाते हैं. कालिदास अकादमी परिसर में विदेश से आए सहजयोगी कलाकारों ने भारतीय गायन-वादन-नृत्य की प्रस्तुति दी. इस दौरान देश के सहयोगी कलाकारों ने भी भारतीय वादन यंत्रों के साथ प्रस्तुति दी. देश-विदेशी कलाकारों का ये संगम बेहद खास देखने के लिए मिला.
Foreign artists presented Indian singing, playing and dancing in the Kalidas Academy Campus of Ujjain, the city of Mahakal. In which Indian artists supported him.