scorecardresearch

Joshimath के जंगलों में आग, चारधाम यात्रियों के लिए भी बढ़ी परेशानी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

उत्तराखंड के जोशीमठ के जंगलों में लगी आग से बद्रीनाथ नेशनल हाई-वे धुआं-धुआं हो गया. इसके चलते सड़क के दोनों तरफ ट्रैफिक को रोकना पड़ा लेकिन अच्छी बात ये है कि वन विभाग, फायर ब्रिगेड और पुलिस की मुस्तैदी से यहां किसी तरह का बड़ा कोई हादसा नहीं हुआ.

Badrinath National Highway went up in smoke due to the fire that broke out in the forests of Joshimath in Uttarakhand. Due to this, traffic had to be stopped on both sides of the road but the good thing is that due to the promptness of the forest department, fire brigade and police, no major accident happened here.