बिहार की सहरसा जेल से पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह की रिहाई हो गई. सुबह करीब साढे चार बजे वो जेल से निकले और पूरे दिन मीडिया के सामने नहीं आए. लेकिन सियासी गलियारों में सिर्फ आनंद मोहन सिंह की ही चर्चा रही. माना जा रहा है कि बिहार के नए सियासी समीकरण में आनंद मोहन सिंह की भूमिका अहम हो सकती है. इसलिए उनकी रिहाई से हलचल बढ गई है.
Former MP and Bahubali leader Anand Mohan Singh was released from Bihar's Saharsa Jail. He came out of the jail at around 4.30 am and did not come in front of the media for the whole day. But only Anand Mohan Singh was discussed in political circles. It is believed that the role of Anand Mohan Singh can be important in the new political equation of Bihar. That's why the stir has increased due to his release.