नीम करौली बाबा के कैंची धाम में 15 जून को होने वाले आयोजन से पहले ही बड़ी संख्या में भक्त पहुंचने लगे हैं. उस दिन यहां भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें प्रसाद पाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है. करीब दो लाख श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने का अनुमान है.
A large number of devotees have started arriving at Neem Karauli Baba's Kainchi Dham even before the event to be held on 15th June.