आज से भारतीय नौसेना के कमांडरों का चार दिन का सम्मेलन चल रहा है.नौसेना के कमांडरों का ये सम्मेलन एक ऐसा मंच है जहां वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तार से विचारों का आदान-प्रदान करते हैं. अगले चार दिनों यानी 28 अप्रैल तक हिंद महासागर में चीनी नौसेना की बढ़ती गतिविधियों के साथ-साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उसकी बढ़ती मुखरता पर विशेष विचार-विमर्श होगा.समुद्री सुरक्षा से संबंधित सामरिक महत्व के मुद्दों से लेकर नौसेना की संचालन तैयारियों और दूसरे अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.इस सम्मलेन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शीर्ष कमांडरों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर बातचीत करेंगे.
A four-day conference of Indian Navy Commanders is going on from today. For the next four days. From issues of strategic importance related to maritime security to naval operational preparedness and other Important topics will be discussed in detail. Watch the video to know more.