scorecardresearch

Online Fraud: बड़े स्टोर की फर्जी वेबसाइट्स बनाकर फर्जीवाड़े को दिया जा रहा अंजाम, जानिए इससे कैसे बचें

आज की ये खबर ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी वेबसाइट्स के जरिये हो रही लूट से जुड़ी है. आजकल छोटी सी छोटी चीज के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का चलन है. क्योंकि इसमें सुविधा है और बचत भी. लेकिन इसमें जरा सी लापरवाही आपको बहुत भारी पड़ सकती है. नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है जो बड़े स्टोर की फर्जी वेबसाइट्स बनाकर बेहद सस्ते सामान का ऑफर देते थे और जैसे ही लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद पेमेंट करते थे, उनके खाते में सेंध लगाई जाती थी. लूट के इस तरीके के आप शिकार ना हो, इसलिए हॉर्न बजाना जरूरी है

Today's news is related to the loot happening through fake websites in online shopping. Nowadays online shopping is trending for small things. Because it has convenience and savings too. But a little carelessness in this can cost you a lot. Noida Police has arrested a gang who used to offer very cheap goods by creating fake websites of big stores and as soon as people used to pay after shopping online,